Vision Live/Dankaur
श्री द्रोणाचार्य पीजी महाविद्यालय दनकौर में होली मिलन के साथ-साथ शहीद दिवस का आयोजन एक दिवसीय संगोष्ठी के रूप में किया गया। जिसको संयुक्त रूप से संचालित डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना और डॉ0 नाज परवीन के द्वारा किया गया। जिसके विशिष्ट अतिथि रजनीकांत अग्रवाल महाविद्यालय सचिव एवं डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के द्वारा दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। सचिव के द्वारा राष्ट्र कार्य को प्रसिद्धि का माध्यम बताया, वही प्राचार्य के द्वारा भगत सिंह के बलिदान का महत्व समझाया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ0 रश्मि जहां डॉ0 देवानंद सिंह, डॉ0 प्रीति रानी सेन, श्रीमती शशि डहेलिया, अमित कुमार के साथ-साथ समस्त आचार्य गण मान्य डॉ रश्मि गुप्ता (उप प्राचार्या) डॉ0 रेशा, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 प्रशांत, डॉ0 अजमत आरा डॉ0कोकिल, डॉ0 निशा शर्मा, श्रीमती मोनिका, श्रीमती हनी, श्रीमती प्रीति पतंजलि, श्रीमती सलोनी बालियान, महिपाल सिंह, योगेश नागर, चंद्रेश त्रिपाठी, विक्रम सैनी, दुष्यंत, करण नगर, सुनील, श्रीमती प्रीति सिंघल, डॉ0 विकास बाबू आदि के साथ-साथ समस्त महाविद्यालय कर्मचारी गणों की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही। शहीद दिवस की एक दिवसीय संगोष्ठी पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं अनामिका, दीया, कविता, सुल्ताना, खुशी तिवारी, नीतीश, सोनिया, ज्योति, राखी आदि के द्वारा शहीद दिवस की उत्साहपूर्ण प्रस्तुति दी गई। संगोष्ठी को सफल बनाने में डॉ0 देवानंद जी के निर्देशन में निर्देशित राष्ट्रीय सेवा योजना की सहायक भूमिका रही।