BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सीएम योगी के आगमन की तैयारी को लेकर जायजा लिया

Vision Live/Greater Noida 
गौतमबुद्धनगर में सीएम योगी के आगमन की तैयारी को लेकर जायजा लिया गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया कि भाजपा लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी व भाजपा लोकसभा क्षेत्र प्रबुद्ध सम्मेलन ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहा है। इस प्रबुद्ध सम्मेलन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे । साथ ही प्रबुद्ध सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया, लोकसभा सांसद व प्रत्याशी  डॉक्टर महेश शर्मा , राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर,  विधायकगण और जन प्रतिनिधि भी रहेंगे। इस कार्यक्रम स्थल की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया गया है।  जिलाध्यक्ष  गजेन्द्र मावी ने कहा कि प्रबुद्ध सम्मेलन में बड़ी संख्या में डॉक्टर ,इंजीनियर, पत्रकार ,अधिवक्ता ,प्रोफ़ेसर, शिक्षक आदि प्रबुद्ध जन मुख्यमंत्री योगी के उद्बोधन को सुनेंगे । इस अवसर पर मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा ,अभिषेक शर्मा ,मण्डल अध्यक्ष दिनेश भाटी, इंदरजीत टाइगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।