BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

फोर्टिस हॉस्पिटल,ग्रेटर नोएडा ने लगाया मल्टी-स्पेशलिटी फ्री हेल्थ चेकअप कैंप


उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से फोर्टिस हॉस्पिटल,ग्रेटर नोएडा ने लगाया मल्टी-स्पेशलिटी फ्री हेल्थ चेकअप कैंप



Vision Live/Greater Noida 
पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से फोर्टिस हॉस्पिटल-ग्रेटर नोएडा ने मल्टी-स्पेशलिटी फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। रिजर्व पुलिस लाइन में लगाये गए कैंप में लगभग 250 पुलिस कर्मियों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। कैंप में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी की जांच निशुल्क की गई। इसके साथ ही आंखों की जांच व  फिजिशियन, खान-पान और हड्डी रोग से संबंधित डाक्टरी सलाह भी निःशुल्क प्रदान की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह (आईपीएस) मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री बबलू कुमार,ज्वाइंट सीपी, पुलिस मुख्यालय, श्री शिवहरी मीना,ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर और श्री रवि शंकर निम, डीसीपी, पुलिस मुख्यालय, शामिल रहे। कार्यक्रम में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह (आईपीएस) ने कहा 'हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए, अच्छा स्वास्थ्य ही असली धन है।जब हम स्वस्थ्य होंगे तभी हम देश और समाज की सेवा कर पाएंगे। उन्होंने फोर्टिस हॉस्पिटल,ग्रेटर नोएडा के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।'
फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के सीईओ डा. प्रवीण कुमार ने कहा 'मल्टी-स्पेशलिटी फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में जिस तरह से बढ़-चढ़कर  हमारे सम्मानित पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच कराई उससे हम बेहद उत्साहित है। स्वस्थ तन से ही हम अपने कर्तव्यों का पालन ठीक तरह से कर सकते हैं, इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि लोगों की जागरूकता के लिए आगे भी ऐसे कैंप लगाए जाते रहेंगे।'