जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक संपन्न
Vision Live/Greater Noida
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ऑनलाइन नामांकन के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन मंगल द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि चुनाव आयोग ने लोकसभा 2024 चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए https://suvidha.eci.gov.in/login लिंक जारी किया है, जहां से प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की जा सकती है। 13-गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हेतुु नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 05 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तथा 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना सम्पन्न होगी। 06 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेंगी। उन्होंने संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सभी चुनाव प्रक्रिया मानकों के अनुरूप संपन्न करायी जाएगी ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।