विजन लाइव ग्रेटर नोएडा
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में टैक्नोलेज कंपनी के सह्योग से “एड्वांस टूल्स आफ माइक्रोसाफ्ट आफिस” विषय पर एक दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने मुख्य ट्रेनर श्रीमति श्वेतनिशा को पुष्प देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा. मनोज गर्ग ने बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा तथा तकनीकी युग में शिक्षको को भी नवीनतम तकनीको से पारंगत होने की आवश्यकता है। संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक विकास कार्यशाला में संस्थान के पचास से अधिक शिक्षकों ने मुख्य ट्रेनर श्रीमति श्वेतनिशा ने माइक्रोसाफ्ट के विभिन्न टूल्स तथा एडवांस एक्सल के बारे में प्रयोगात्मक जानकारी दी जिसमें सभी शिक्षकों ने साथ साथ अभ्यास करके विषय की बारिकीयों को जानकर लाभ लिया ।
संस्थान के डीन एकेडमिक्स डा. बी शरण ने शिक्षको से माइक्रोसाफ्ट के एडवांस टूल्स से संबधित पहलुओं को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की । इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित समस्त शिक्षक़ कार्यक्रम में मौजूद रहे।