Vision Live/Greater Noida
तिलपता गांव में सत साहेब इंडियन गैस एजेंसी में आयोजित उज्जवला गैस वितरण समारोह हुआ जो की निशुल्क था । इसमें गरीब महिलाओं को फ्री सिलेंडर रेगुलेटर और चूल्हा दिया गया जो की देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश में उज्जवला गैस सिलेंडर स्कीम चलाई हुई है। इस मौके पर लखावटी के ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, सेवानंद शर्मा , बलराज, भोला भाटी ,प्रदीप भाटी, बच्चन भाटी, रिंकू सूबेदार भागमल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रोग्राम का संचालन प्रमुख समाजसेवी व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य ने किया ।इस मौके पर गांव के काफी लोग थे और अच्छी तरह गैस सिलेंडर का वितरण हुआ सब ने खुशी जाहिर की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और सभी ने
उज्जवला गैस सिलेंडर वितरण की प्रशंसा की।