BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,दनकौर, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नशा मुक्ति रैली निकाली

Vision Live/Dankaur 
 श्री  द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,दनकौर, गौतम बुद्ध नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सचिव रजनीकांत अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ०गिरीश कुमार वत्स की देखरेख में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० देवानंद सिंह के निर्देशन में विशेष सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन प्रथम सत्र में स्वयं द्वारा गांव में सड़क की साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। उसके बाद इसी सत्र में स्वयंसेवियों ने "आज दिनांक 19 मार्च दिन मंगलवार को 2024 को ग्राम भाईपुर के साथ-साथ स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ० देवानंद सिंह के निर्देशन में ग्राम अनवरगढ़ और तकीपुर गांव में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली निकालकर सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया और रैली के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा नशा मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की गई ।स्वयं सेवक एवं सेविकाओं  ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों मन मोह लिया । गांव में रैली  निकालने में  मुकेश कुमार वत्स (प्रधान अध्यापक)अनवरगढ़ और तकीपुर ग्रामवासी -  शिवहरि शर्मा,  राधेलाल शर्मा,   पप्पू शर्मा. श्रीमती कविता, श्रीमती विमलेश और श्रीमती शिखा आदि ने अपना सहयोग  प्रदान किया। द्वितीय सत्र में समय मिलियन विद्यालय ग्राम भाईपुर ब्रह्नमणान में एक संगोष्ठी" नशा मुक्ति " विषय पर हुई । मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० देवानंद सिंह ने किया और अपने वक्तव्य में बताते हुए डॉ० देवानंद सिंह  ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को नशे की लत लग जाती है तो उसके परिवारवाले परेशान होते ही हैं, साथ ही पड़ोसी भी परेशान होने लगते हैं ,नशा करने के कारण घर में आर्थिक तंगी होने लगती है जिससे परिवार में बिखराव और समाज में टूटन होने लगती है ।समाज का विकास करना है तो यह नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाना होगा और नशे से सभी को दूर करना होगा। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० रश्मि गुप्ता और सहवक्ता के रूप में डॉ संगीता रावल ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ  देवानंद सिंह कार्यक्रम अधिकारी ने नशा मुक्ति पर अतिथि मुख्य अतिथि और स्वयंसेवियों को शपथ दिलाई।
तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्वयं सेवियों द्वारा नाटक गीत कविता आदि की प्रस्तुति की गई । आज के कार्यक्रम में ईशा, सोनम मिश्रा, खुशी शर्मा, राखी, मनीषा, प्रभा,  शिवानी कुमारी, आंचल ,निधि, अंजू ,सुनीता, राधिका ,सिमरन, आदि ने विशेष योगदान दिया।