बादलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव सैनी एवं सुनपुरा में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया एवं उन्हें अधिक से अधिक वोटो से जीतने की लोगों से अपील की। इस अवसर पर मंडल प्रभारी रवि जिंदल ने कहा कि इस देश के अंदर आम जनमानस तक की जरूरत को पूरा करने का काम मोदी सरकार ने किया है चाहे उज्जवला गैस योजना हो या फिर आयुष्मान कार्ड योजना हो अथवा 80 करोड लोगों तक मुफ्त राशन देने वाली योजना हो । बहुत सारे ऐसे अनेक कार्यक्रम है देश के अंदर जो आम जनता के दिल को छूने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा ने 400 पर का नारा दिया है। मोदी सरकार की जनता के प्रति समर्पित जन भावना और कल्याणकारी योजनाओं से जनता खासी गदगद है और इस बार 400 पर लोकसभा सीटों का तोहफा जनता देने जा रही है। गौतमबुद्धनगर में तीसरी बार डॉक्टर महेश शर्मा रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतकर एक इतिहास बनाएंगे। जेवर एयरपोर्ट हो या फिर खुर्जा में पावर प्लांट यह सब भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा की खास उपलब्धियां हैं।
इस अवसर पर महेंद्र नागर, मुनेंद्र नागर, अजय नागर, प्रशांत नागर , मिहिर चौधरी ,राजीव चपराना आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।