Vision Live/Greater Noida
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की गौतमबुद्धनगर शाखा के नए कार्यकरिणी समिति का चुनाव वर्ष 2024-25 के लिए आज सम्पन हुआ। ये समिति एक वर्ष के लिए चुनी गयी है । नई कार्यकरिणी समिति में जो सदस्य चुने गए गौतम बुध नगर की शाखा के लिए उनके नाम हैं - अध्यक्ष बने सीऐ सतीश तोमर, जब कि, सीऐ गौरव गर्ग उपाध्यक्ष,सीए विमल कुमार सचिव, सीए पवन चौहान कोषाध्यक्ष,सीऐ मयंक गर्ग सीकासा अध्यक्ष और सीए दिलीप कुमार सिंह ,सीऐ श्वेता अग्रवाल ,सीऐ अलोक मिश्रा , सीऐ केसी गुप्ता कार्येपालिका सदस्य बने है। गौतमबुद्धनगर ब्रांच की नये कार्यकारी सदस्यों ने कहा कि पिछले वर्ष शाखा को जो गति मिली है उसको आगे बढ़ाने का जिम्मा अब उनके पास है और ये प्रतिज्ञा है की शाखा और भी अच्छा कार्य करने का प्रयास करेगी। निवर्तमान अध्यक्षा सीऐ श्वेता अग्रवाल ने सबको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ये जानकारी ब्रांच प्रमुख श्रीमति मीरा किशोर जी ने दी ।