Vision Live/Greater Noida
गौतमबुद्धनगर की राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रियंका अत्री को अब प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। एडवोकेट प्रियंका अत्री ने राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी से राष्ट्रीय लोकदल के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली मे मुलाकात कर प्रदेश प्रवक्ता बनने पर धन्यवाद और आभार व्यक्त तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर दिशा निर्देश प्राप्त किये है। नव नियुक्त राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट प्रियंका अत्री ने "विजन लाइव" को बताया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनावी पर्व के संबंध में वार्तालाप और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी निष्ठा से निभाने के लिये आस्वस्थ किया गया है तथा माननीय जयंत चौधरी जी के एनडीए गठबंधन के निर्णय को देश हित और देश के विकसित होने में सहयोग को बहुत ही सराहनीय बताया है। अबकी बार एनडीए पूरे देश में 400 से पार सीट लाकर अपनी सरकार बनाकर देश को विकसित करने के लिए अग्रसर है तथा मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर एनडीए गठबंधन की सरकार देश हित में कार्य करती रहेगी।