BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाताओं को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है ,जगरूक

भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाताओं को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है जागरूक
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जनपद में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता अभियान, ऑडियो साउंड सिस्टम आदि के माध्यम से किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार

Vision Live/Greater Noida 
       भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह व सहायक प्रभारी अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं उनकी टीम/जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर द्वारा जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक अभियान संचालित किये जा रहे हैं ताकि आने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदातागण अपने मत का प्रयोग करें। 
         जनपद के मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर जनार्दन सिंह के नेतृत्व में आज जिला स्वीप कॉर्डिनेटर गीता भाटी, डा0 शालिनी सिंह, वंदना यादव एवं उनकी टीम द्वारा महात्मा गाॅधी मिशन काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी सेक्टर 62 नोएड़ा में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए मतदाताओं को पोस्टर, बैनर, स्लोगन आदि के माध्यम से जागरूक किया गया। आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दौड़ में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को आगामी 26 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार जिला स्वीप कॉर्डिनेटर इन्दु गुर्जर एवं उनकी टीम द्वारा जेवर में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया एवं स्लोगन गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिला स्वीप कॉर्डिनेटर प्रवीन एवं उनकी टीम द्वारा ग्रेट वैल्यू सोसाइटी सेक्टर 107 नोएडा में साउंड सिस्टम में मतदाता जागरूकता ऑडियो गीत के माध्यम से मतदाताओं को व्यापक स्तर पर जागरूक किया गया।