Vision Live/Greater Noida
भारतीय जनता पार्टी के नेता और जेवर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नरेंद्र डाढा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में दीनदयाल इंस्टिट्यूट के सामने नवनिर्वाचित एमएलसी मोहित बेनीवाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मोहित बेनीवाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम रिकॉर्ड सीट जीतने जा रहे हैं और 400 सीट जीतकर हम एक रिकॉर्ड बनाएंगे। उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर हमारी जीत होगी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर महेश भाटी, रेशपाल, मुंशी, बिन्नू पहलवान, महेश डाढा,उमेश भाटी, गुरेंद्र भाटी, जितेंद्र भाटी , पंकज खारी ,हेम सिंह नागर ,राजू चपराना, फिरे भाटी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।