Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के कैलाश सभागार में भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी की अध्यक्षता में सहयोगी दलों के साथ समन्वय बैठक हुई । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर चलेंगी सभी का सम्मान करेंगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर डोर टू डोर प्रचार करें और मोदी जी के लक्ष्य 400 के पार करें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा कि पार्टी एवं सहयोगी दलों के कार्यकर्ता मिलकर चुनाव में काम करेंगे और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को अत्यधिक वोटो से विजय बनाएंगे । कार्यक्रम का संचालन लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी ने किया । कार्यक्रम में विधायक श्री चंद शर्मा ,विधायक तेजपाल नागर ,राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी और अजित दौला, सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बल्ले चौधरी , इंद्रवीर भाटी ,भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी रवि जिंदल ,एडवोकेट प्रियंका अत्री ,हेमा पाठक, दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेंद्र कोरी, सेवानंद शर्मा ,सुनील, सुरेश शर्मा ,विजेंद्र नागर, हरिश्चंद्र भाटी ,जग भूषण गर्ग,मनीष भाटी बीडीसी, राकेश राणा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।