जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद में वृहद स्तर पर संचालित किये जा रहे है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह के नेतृत्व में आज स्वीप टीम अधिकारियों द्वारा घंघौला गाँव में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
Vision Live/Greater Noida
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह व सहायक प्रभारी अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक बनाने एवं लोकतंत्र के महापर्व में आगामी 26 अप्रैल को मतदान में अपने मत के प्रयोग के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है ताकि आने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाता गण अपने मत का प्रयोग करें।
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज स्वीप कॉर्डिनेटर गीता भाटी तथा शबनम अधाना द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय घंघौला के बच्चों के साथ गाँव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप कोऑर्डिनेटर, घंघौला के उच्च प्राथमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों द्वारा चुनाव स्लोगन "26 अप्रैल का पर्व मनाए, वोट डालकर फर्ज निभाएं" के माध्यम से सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।