Vision Live/ Greater Noida
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर (20-26 फरवरी)का शुभारंभ एवं सर्वेक्षण अभियान मे आज ग्राम जगनपुर में प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ कर अनेक स्वयं सेवकों ने घर घर जाकर गांव के निवासियों से बातचीत कर विभिन्न जानकारी एकत्रित की,। ग्रामवासियों की जीवन शैली को प्रत्यक्ष रूप से देखा, ग्रामीणों की समस्याओं को समझा। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन गौतम बुद्ध विश्विद्यालय के प्राध्यापक व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कंसल व डॉ अल्पा यादव ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित विश्विद्यालय के निशुल्क विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ संतोष तिवारी, विधि विभाग की प्राध्यापिका डॉ अनिता यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजेश पाल जी और गांव के समाजसेवी योगेंद्र कुमार जी का विशिष्ट योगदान रहा। यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जे. पी. मुयाल की देखरेख में संपन्न हुआ। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ आर. के. सिन्हा और कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, इस कार्य की विशेष प्रशंसा की है।
यह शिविर सात दिन तक विभिन्न आयामों पर कार्य करेगा। शिविर स्वच्छ भारत, शिक्षित भारत और विकसित भारत के मंतव्य के साथ कार्य करेगा।