BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नन्हक फाउंडेशन ने .बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर पर बड़ी धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा की


Vision Live/Greater Noida 
बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों को निशुल्क  सर्वांगीण शिक्षा प्रदान कर रही सामाजिक संस्था  नन्हक फाउंडेशन ने  ग्रेटर नोएडा सेक्टर ईटा 1...बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर पर पर बड़ी धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा आराधना की।  सभी बच्चों  ,उनके  अभिभावकों तथा आसपास रहने वाले सभी में प्रसाद वितरण किया गया। फाउंडेशन के वरिष्ठ शिक्षक  एस पी गर्ग  ने बच्चों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की महत्ता बताई । मां सरस्वती की सच्ची आराधना से क्या कुछ प्राप्त हो सकता है, इसकी भी जानकारी बच्चों को दी । सभी बच्चों ने मिलकर सरस्वती माता की वंदना की, कुछ बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया एवं कुछ ने सरस्वती पूजा के बारे में अपने विचार रखें।  प्रत्येक बच्चे ने मां सरस्वती की पूजा की ,उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की एवं सभी ने मां सरस्वती से प्रार्थना की कि हमें ज्ञान दें, बुद्धि दे और हमें विद्या का वरदान दें।
साधना सिंहा ,फाउन्डर प्रेसिडेंट एवं टीम नन्हक फाउंडेशन ने कहा कि टीम नानक फाउंडेशन सरस्वती  मां से प्रार्थना करती है की न केवल अपने सेंटर पर बल्कि अपने शहर में ,अपने देश में ,संपूर्ण विश्व और संपूर्ण ब्रह्मांड में हर किसी को आप शिक्षा प्रदान करें। आप  कला की देवी हैं हर किसी को किसी न किसी कला  में पारंगत बनाए। हर बच्चा शिक्षा प्राप्त करने मैं सक्षम हो । सरकार के साथ-साथ हमारी सामाजिक संस्थाओं एवं हर जिम्मेदार नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपनी शिक्षा का दान दे क्योंकि हमारा देश गरीब है और यहां की शिक्षा बहुत महंगी। अगर हम सब अपनी अपनी जिम्मेवारी थोड़ी-थोड़ी भी उठाएं तो 100% शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त करने से हमें कोई रोक नहीं सकता। हमारी सरकारों को भी अपनी भूमिका इस क्षेत्र में ईमानदारी से निभानी चाहिए।