Vision Live/Greater Noida
गौतम बुद्ध विश्वविद्याल के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग ने 13 फ़रवरी को स्कूल ऑफ़ ह्युमानिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ में अंतर्राष्ट्रीय रेडियो दिवस मनाया गया । विभाग की विभागाध्यक्ष और संकाय की अधिष्ठाता प्रोफेसर बंदना पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए रेडियो के इतिहास और इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, किस तरह से रेडियो ने देश कोने - कोने तक लोगों से संपर्क बनाया और रेडियो का देश के विकास और आज़ादी में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति रेडियो जॉकी अंशु प्रिय ने ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को रेडियो की कार्य प्रणाली से जुड़ी जानकारियाँ साझकी , और साथ ही विद्यार्थियों के जिज्ञासपूर्ण सवालों का जबाब भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रेडियो में आर जे बनने कि लिये आपकी शब्दों पर पकड़ मज़बूत होनी चाहिए, आपके पास स्थानीय भाषा की समझ होनी चाहिए, बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए, और हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए, असफलता को रुकावट नहीं समझना चाहिए। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे। अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर विनीत कुमार ने सभी को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।