BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मृतक के परिवार से मिले सपाई


 

Vision Live/ Dadri 
एनटीपीसी क्षेत्र के गांव रसूलपुर में 26 वर्षीय युवा प्रभात शर्मा के अचानक गायब होने के 7 दिन बाद शव मिलने के मामले में समाजवादी पार्टी  के नेताओं ने  पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सुधीर तोमर ने बताया कि गांव रसूलपुर निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में हैड कांस्टेबल उमेश शर्मा का 26 वर्षीय पुत्र हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर से रहस्य पूर्ण तरीके से गायब हो गया था 7 दिन बाद उसका शव खेरली नहर से बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता ने थाना धौलाना में  हत्या का मामला दर्ज कराया है लेकिन 25 दिन से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इस घटना में पुलिस इस हत्या का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिस कारण  घटना का खुलासा नहीं हो पा रहा है। पुलिस की कार्यशैली से परिजन पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनकी लड़ाई लड़ेगी।