Vision Live/Greater Noida
किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के सभागार में समीक्षा बैठक की। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि आज की बैठक में आठ सूत्रीय माँगो को लेकर संगठन ने प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरूणवीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र सिंह ,ओएसडी मेहराम सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिह, डीजीएम राजेन्द्र सिह, मनीष कुमार तहसीलदार एवं सभी अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों की मुख्य माँग अतिरिक्त मुआवज़ा के संबंध में सकारात्मक वार्ता हुई है। बैठक में प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि सुरक्षा से संबंधित किसानों को जल्द ही अतिरिक्त प्रतिकर वितरित किया जाएगा। शासन के अंतिम मुहर लगते ही किसानों को अतिरिक्त मुआवज़ा बाँटा जाएगा। जगनपुर, अट्टा गुजरान ,औरगपुर इन गांवों ने 80 पर्सेंट की बाध्यता को पूरा कर लिया है । इन गांवों में अतिरिक्त प्रतिकर बाँटने का कार्य शुरू कर दिया है । किसानों को मिलने वाले 7% भूखंड में भी तेज़ी से कार्य किए जा रहे हैं, दो महीने के अंदर दर्जनों गांवों के किसानों के प्लॉटों को आवंटित कर दिया जाएगा । संगठन की माँग पर 17.5%कोटा के तहत मिलने वाले प्लॉट को भी विषम परिस्थितियों बीमारी, शिक्षा, शादी के लिए बेचने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया जायेगा। ज़ेवर तक सर्विस रोड को बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका है । आचार संहिता से पहले सभी ग्राम विकास के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। गावो में एलईडी लाइट के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं ,जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। भट्टा पारसौल एवं सकका मैं जल्द लाइब्रेरी का निर्माण कार्य शुरू होगा । एसआईटी से प्रभावित गांवों की समस्या के लिए एडीएम एलए एवं जिलाधिकारी की मौजूदगी में जल्द ही बैठक कर किसानों की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा । इस मौक़े पर प्रताप नागर, विनय तालान, बालकिशन नागर, नासिर प्रधान ,विनोद मलिक, जुबैर भाटी, ज़िलाध्यक्ष गौरव चपराना, पूनम भाटी विधू गोस्वामी ,मनोज शर्मा ,अब्दुल नईम ,प्रदीप चपराना रामनिवास नागर, साजन शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे ।