BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नुक्कड़ नाटक और भाषण प्रस्तुत कर महिलाओं को जागरूक करने का प्रयत्न किया

Vision Live/Greater Noida 
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट एक के सात दिवसीय शिविर (20-26 फरवरी) का चतुर्थ दिवस  महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के लिए था। स्वयंसेवकों ने आज ग्राम जगनपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में इसी के लिए नुक्कड़ नाटक और भाषण का पूर्व अभिनय किया। तत्पश्चात गांव में घूम-घूम कर आबादी के बीच जाकर नुक्कड़ नाटक और भाषण प्रस्तुत कर महिलाओं को जागरूक करने का प्रयत्न किया और मजदूर महिलाओं से इस विषय पर बातचीत की और उन्हें समाज में आगे बढ़कर कार्य करने और बच्चों को पढ़ाने तथा उनकी ठीक से देखभाल, पालन पोषण के लिए प्रेरित किया। इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदय ने गहरी रुचि व्यक्त की। विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन गौतम बुद्ध विश्विद्यालय के प्राध्यापक व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कंसल व डॉ अल्पा यादव ने किया।  यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जे. पी. मुयाल की देखरेख में संपन्न हो रहा है। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ आर. के. सिन्हा और कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, इस शिविर के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की है। यह शिविर सात दिन तक विभिन्न आयामों पर कार्य करेगा। शिविर *स्वच्छ भारत, शिक्षित भारत और विकसित भारत* के मंतव्य के साथ कार्य कर रहा है।