Vision Live/Greater Noida
कासना मंडल में आज एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह कार्यशाला मंडी श्याम नगर में कुलदीप शर्मा के भाजपा कार्यालय पर हुई ,जिसमें बुथ अध्यक्षों को जानकारी दी गई कि आपका बुथ क्षेत्र में जिन-जिन लोगों को सरकार द्वारा लाभ मिला है ,उन लोगों से संपर्क कर के अन्य लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए लाभ की जानकारी दी जाए। कार्यशाला के मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी इंद्रजीत टाइगर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना सभी लाभार्थियों से संपर्क करना और जन जन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना है। मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी ने मंडल प्रभारी को आश्वासन दिया की मंडल के सभी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत से जिताएंगे व प्रचार किट भी बांटी गई । इस मौके पर ममता शर्मा, सुमित बैसला, नवीन शर्मा ,प्रशांत भाटी, ठाकुर हेमंत सिंह ,बीन्नी भाटी ,राजेश शर्मा ,तेज सिंह भाटी, जोगी पहलवान, विनीत प्रधान, बबलू भाटी, सविंदर नागर, डॉ चंदर नायक ,राजू भाटी ,दिनेश डाढा ,सतेन्द्र भाटी, ओमवीर देवटा, अतीक खान आदि लोग मौजूद रहे।