Vision Live/Greater Noida
जिम्स, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 150 दाताओं ने रक्त दान किया और कुल 64 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शिविर का उद्घाटन ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता, डायरेक्टर, जिम्स ग्रेटर नोएडा ने किया गया I इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धारणा के विपरीत, रक्तदान स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है क्योंकि नियमित रक्तदान निम्न रक्तचाप और दिल के दौरे के कम जोखिम से जुड़ा है। डॉ नीमा अग्रवाल, एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर, ने भी दर्शकों को संबोधित किया और कहा कि रक्त जीवन रेखा है और यह समाज की सेवा में सर्वोच्च कारणों में से एक है और यह निश्चित रूप से हृदय संबंधी जोखिम कारकों को कम करने में मदद करता है।"
इस अवसर पर डॉ रमन बत्रा, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि न केवल संकाय बल्कि छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ दान अभियान में भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ सुकन्या बरुआ, असिस्टेंट प्रोफेसर, ब्लड बैंक, जिम्स ग्रेटर नोएडा,डॉ शिप्रा वत्स, ट्यूटर, जिम्स ग्रेटर नोएडा,कल्याण भाटी, टेक्निकल सुपरवाइजर, ब्लड बैंक, जिम्स ग्रेटर नोएडा,उमा अवस्थी, स्टाफ नर्स , डॉ विनोद एम कापसे, डायरेक्टर भी उपस्थित थे। डॉ मनीष कौशिक, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर), प्रो हर्ष अवस्थी , स्टूडेंट्स- अनन्या राजीव, साद आलम, श्रुति मिश्रा सुजल अरोड़ा,निहारिका,भूमिका,साक्षी, गौरी ने शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना सहयोग दिया I