BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तनाव मुक्त होकर छात्र बोर्ड परीक्षाएं दें ,निश्चित सफलता मिलेगी

बोर्ड परीक्षाओं का सीजन शुरू हो चुका है, तनाव मुक्त करने का काम करेंगे कृष्णा राजपूत समाज सेवी
Vision Live/Greater Noida 
बोर्ड परीक्षाओं का सीजन शुरू हो चुका है l CBSE की बोर्ड परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं l अक्सर विद्यार्थी को फेल होने का या फिर कम मार्क्स आने का डर सताता है। पिछले साल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड के 12 विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर ली, आत्महत्या का कारण उनका ख़राब रिजल्ट बताया गया है l हर साल बोर्ड एग्जाम रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों के आत्महत्या करने की खबरें आती हैं l इसी के संबध में कृष्णा राजपूत समाज सेवी ने बोर्ड के छात्रों से संपर्क किया और उनको बताया क कि यह आपकी अंतिम परीक्षा नही इसलिए बोर्ड का तनाव ना ले और ना यह समझे की इसी से हमारा भविष्य निर्धारित होता है इसलिए आप सभी  खुशी के साथ परीक्षा में जाए। और उन्होंने यह भी बताया है परीक्षा इसलिए नही ली जाती  की आप उसमें में कितने अंक प्राप्त करते हैं बल्कि इसलिए ली जाती है कि आप उस मुमकिन कार्य को करने में कितने सक्षम है या फिर आपकी  काबिलियत क्या है I