BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (अंबावता ),ने जिला मुख्यालय सूरजपुर पर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

Vision Live/Greater Noida 
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता ) के कार्यकर्ता,ने जिला मुख्यालय सूरजपुर पर  किसानों की  समस्याओं को लेकर  ज्ञापन  दिया।   राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम भैरव पाल सिंह को सौंपा।  गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष अनिल नागर एवं दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया क पिछले कई वर्षों से किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहे हैं, लेकिन किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। इसे भारतीय किसान यूनियन (अंबावता)  बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों का उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है  जिसमें मुख्य मांगे ,1 ईवीएम मशीन खत्म की जाए बेल्ट पेपर से चुनाव कराया जाए ,2 स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए एजुकेशन के अनुसार,किसानों की फसल की जो बर्बाद हो, रही हैं आवारा पशुओं द्वारा,एक टीम गठित कर उनको गौशाला पहुंचाया जाए,3 जिन गांवों में सार्वजनिक शौचालय लाइब्रेरी बारात घर खेल का मैदान नहीं बना है उन गांव में जल्द से जल्द बनाया जाए ,4,बुढ़ापा पेंशन हरियाणा और दिल्ली के तर्ज पर हो उत्तर प्रदेश मैं,भी लागू हो ,5,किसानों का 64% 10% की समस्या बैक लीज की समस्या निस्तारण होना, चाहिए 6,पत्रकार बंधु हमारे देश के चौथे स्तंभ है किसी भी टोल पर वसूली नहीं की जाए ,निशुल्क के कार्ड दिखाकर निकाल  जाए,7 जिन गांव की प्रधानी खत्म हो गई है उन गांवों को भी वही सुविधा दी जाए जो वर्तमान में प्रधानी होते हुए दी जा रही है चाहे उसमें विकास कार्य हो चाहे बुढ़ापा पेंशन हो चाहे विकलांग पेंशन हो चाहे विड्रा पेंशन हो चाहे राशन कार्ड हो चाहे आयुष्मान कार्ड हो आदि सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए और जो 13 महीने दिल्ली बॉर्डर पर चले आंदोलन में लगभग 17 मांगे किसने की केंद्र सरकार द्वारा पूरी की जाए अगर इन्हीं सभी मांगों का समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (अंबावता)  आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी जिसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान सुरेश प्रधान, भूपेंद्र नागर, शौकत अली,  अनिकेत देवघर,  कपिल खारी, दिनेश, प्रदीप नागर ,अजविंदर ,अरुण नागर ,अमित मुखिया, रोहित कसाना, जितेंद्र प्रजापति, मालती देवी, अनूप नागर, अशोक नागर, छाया, उषा देवी, मंजू देवी ,सत्येंद्र एडवोकेट ,मनोज कुमार आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।