Vision Live/Greater Noida
जनपद दीवानीएवं फ़ौजदारी बार एसोसिशन गौतमबुद्धनगर की और से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सुभानी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 148 नोएडा पर हुआ,जिसमे आज दिनांक 24/02/2024 को फ़ाइनल मैच Advocate royals v/s legal giants advocate के बीच खेला गया ।advocate royals ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 191 रन बनाये । कुलदीप दुजना 56 ran जबाब मे legal giants advocate 19.4 ओवरों मे 162 रन पर सिमट गयी। प्रवीण अवाना ने 70 रन व कप्तान शक्ति भाटी ने 60 रन बनाये advocate royals ने ये मुक़ाबला 29 रन से जीत लिया। इस मौके पर अध्यक्ष उमेश भाटी देवटा व सचिव धीरेंद्र भाटी, एड अशोक भाटी ,एड कुलदीप नागर जुनेदपुर, एड पवन तलान ,एड अजनेश खारी तिलपता ,एड सुनील भाटी डेरिन ,एड सुमित चपरगढ़ सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।