Vision Live/Dadri
भारतीय स्टेट बैंक दादरी शाखा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर शाखा में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक नोएडा तथा श्रीमती गीता पंडित अध्यक्ष दादरी नगर पालिका ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन बैंक के पूर्व कर्मचारी महकार सिंह बैसोया ने किया।
शाखा दादरी में 16 फरवरी 1974 में खुली थी। समारोह में दादरी एसडीएम श्री विवेकानंद मिश्र, विंग कमांडर एयरफोर्स दादरी श्री श्याम सुंदर साहू, सीएचसी ददरी डॉक्टर संजीव कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य ग्राहक व कस्बे के व्यापारी वर्ग के ग्राहक भी मौजूद रहे तथा शिव नादर यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने भी आयोजन में उपस्थिति दर्ज कराई।
भारतीय स्टेट बैंक ददरी शाखा की तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती सुष्मिता साहू की सम्मानित ग्राहक व सम्मानित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व सॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती सुष्मिता साहू ने दादरी कस्बा व दादरी क्षेत्र विकास, वित्तीय सहायता एवं बैंकिंग दादरी शाखा की सराहना की व आशान्वित किया कि दादरी शाखा भविष्य में भी ग्राहकों की वित्तीय जरूरत को पूरा करती रहेगी, इस शाखा में लगभग 33 हजार ग्राहक हैं तथा अंत में ग्राहकों को 50 वर्ष तक जुड़े रहने के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक योगेंद्र भाटी, हरस्वरूप नागर, नैन सिंह भारती, महकार सिंह, भूपेंद्र सिसोदिया, अशोक कुमार, लक्ष्मी जी, रोहित मत्ते गुर्जर, श्रीपाल नागर, कपिल चौधरी, ममता भाटी, अजय कुमार, गगन, ग्राम प्रधान नई बस्ती ग्राम प्रधान फूलपुर तथा ग्राम प्रधान आनंदपुर व समस्त दादरी स्टेट बैंक की टीम मौजूद रही।