BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अपराध से घृणा करो,अपराधी से नहीं:-डॉ0 उमेश शर्मा

पूरी निष्ठा के साथ जोन टीम के साथ करूंगी कार्य--कविता सिरोही
पब्लिक व प्रशासन के बीच का मजबूत पुल है अपराध निरोधक समिति-चेयरमैन


विजन लाइव/गाजियाबाद
 उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ0 उमेश शर्मा के द्वारा समिति की जोन इकाई- मेरठ जोन की बैठक ली गई। बैठक की अध्यक्षता मेरठ जोन महिला कल्याण की सचिव श्रीमती कविता सिरोही के द्वारा की गई। समिति के चेयरमैन डॉ0 उमेश शर्मा  ने समिति के सभी सदस्यों को समिति के नियमों और कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि :- "अपराध से घृणा करो,अपराधी से नहीं" और साथ ही साथ सभी नव नियुक्त सदस्यों को पहचान पत्र भी सौंपे। कार्यक्रम में विशेष रुप से प्रदेश संयुक्त  सचिव सौरभ गुप्ता , मंडल सचिव  मूलचंद शर्मा,  अनिल सिसोदिया, राजेंद्र सिंह ,  श्रीमती मोनिका पंडिता, श्रीमती पूनम सिंह , श्रीमती स्तुति गुप्ता, योगेश जुयाल,  कुंवर पाल , अजेंद्र चौधरी ,  आर बी सिंह सहित सभी अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।