BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अभाविप के द्वारा शारदा विश्वविद्यालय में आयोजित किया युवा महोत्सव का कार्यक्रम

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव कार्यक्रम में वर्तमान परिदृश्य एवं युवाओं की भूमिका के विषय पर संबोधन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर बीएस राजपूत मौजूद रहे। प्रोफेसर बीएस राजपूत पूर्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय और हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। बीएस राजपूत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की प्राचीन परंपरा वैज्ञानिक सोच के साथ बनाई गई है।वर्तमान समय में हमें अपने मूल चेतना को जागृत करने के लिए भारत की पौराणिक परंपरा को सिखाना और समझना होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अभावीप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा रहे।मनोज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद की जीवन यात्रा हम सभी युवाओं ,छात्रों के लिए प्रेरणादाई है।विवेकानंद जी का शिक्षा और नशा मुक्त जीवन का संदेश का अनुपालन हम सभी युवाओं को करना होगा तभी हमारा देश विकसित होगा,आसपास के गरीब परिवार के बच्चों को अपने सामर्थ्य के अनुसार शिक्षा उपलब्ध करवाना ,राष्ट्रभक्ति का महत्वपूर्ण कार्य है।छात्रों से अनुरोध भी किया कि आप अपने समय अनुसार गरीब व निर्धन छोटे बच्चों को जरूर शिक्षा दें यही देशभक्ति है। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी मौजूद रहे। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री पारस चौधरी, प्रांत सह मंत्री गौरव गॉड, शारदा विश्वविद्यालय डीन डॉक्टर अवंतिका, वैभव श्रीवास्तव,तनुज, अनुज सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।