Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गतवर्षो की भाँति इस वर्ष भी नये साल का स्वागत गौसेवा से किया गया। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के क्लब के पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि क्लब के सदस्यों के सहयोग से श्री कृष्ण सुदामा गौशाला सेक्टर 146, नोएडा में रह रही 1200 से अधिक गौमाताओं के लिए 100 क्विंटल भूसा, 1 ट्रॉली हरा चारा, 1500 किलो गुड़, 50 बैग चोखर, 50 बैग सरसों की खल, छिलका 60 बैग व वहाँ सेवा कर रहे 80 सेवादारों के लिए गर्म कपड़े, जुते व कंबल भेंट किये। क्लब अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि गौशाला के संचालक महंत राममंगल दास जी दिन रात गौमाताओं की सेवा में लगे रहते है। उनके कार्य से क्लब के लोग बेहद प्रभावित है तथा समय समय पर गौशाला पहुँचकर यथासंभव सहयोग करते है। नये वर्ष के पहले दिन क्लब सदस्यो ने परिवार सहित गौशाला में गौमाताओं को गुड़ व चोखर व दलिया आदि खिला कर सुख की अनुभूति की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अतुल जैन, के के शर्मा ,मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना , बृजमोहन गोयल, अमित गोयल, ऋषि अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अनिल गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, सी पी गुप्ता, संजय गर्ग, विजय शर्मा,राहुल शर्मा, रणजीत सिंह, मूलचन्द शर्मा, अंकुर गर्ग, नवीन जिन्दल, अतुल जिन्दल, शौर्य गर्ग, कीर्त गर्ग, धैर्य बंसल, आरभ गोयल व प्रंजय अग्रवाल उपस्थित रहे।