Vision Live/Greater Noida
गणतंत्र दिवस के मोके पर डायमंड पब्लिक स्कूल में मुख्य अथिति के तौर पर नरेन्द्र डाढ़ा वरिष्ठ नेता भाजपा व पूर्व प्रत्याशी ज़ेवर विधान सभा 63 इस मोके बच्चो की मन मोहक प्रस्तुति का आनंद लिया। इस मौके पर वरिष्ट नेता भाजपा नरेंद्र डाढ़ा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है ,उनको अच्छे शंस्कारों व शिक्षा के रास्ते पर आगे बढ़ाने कि ज़रूरत है । अच्छी शिक्षा ही देश को अच्छा भविष्य दे सकती है । इस मोके पर उन्होंने बच्चो की मन मोहक प्रस्तुति के लिए इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य हीरा लाल, बिजेंद्र भाटी, ऋषि,हरेन्द्र ,राजू ,हेम सिंह नागर आदि सेकड़ो लोग उपस्तित रहे।