Vision Live/Surajpur
सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2, ग्रेटर नोएडा स्थित शिवालिक होम्स सोसाइटी में नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। यह आयोजन आज 22/01/2024 को रामलला जी का भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में किया गया हैं। आज का ऐतिहासिक दिन हमसभी सनातन धर्म अनुयायियों बल्कि पूरे देशवासियों के साथ साथ समस्त विश्व के लिए बड़े हर्ष एवम उल्लास की बात है। हम सभी बड़े सौभाग्यशाली एवम खुश किस्मत है जो हम सभी ने अपने सामने ये ईश्वरीय, अनोखा , ऐतिहासिक एवम विहंगम परिवर्तन होते देखा। इसी ऐतिहासिक क्षण के उपलक्ष्य में शिवालिक होम्स सोसाइटी की धर्मपरायण निवासियों ने भी रामधुन में रम कर सोसाइटी में सुन्दरकाण्ड , दीपदान, भण्डारा एवम आतिशबाजी का आयोजन किया। सोसाइटी के सभी निवासियों ने अपने अपने घरों में दीये एवम लाइट्स जलाया जिससे पूरी सोसाइटी में दीपावली जैसा माहौल बन गया और पूरी सोसाइटी दीयों एवम लाइट्स की रोशनी से जगमग हो गई।इस पूरे आयोजन में सोसाइटी के बच्चे,बुजुर्ग,महिलाएं एवम पुरुषों ने पूरे हर्षोल्लास, उमंग एवम उत्साह के साथ रामभक्ति में लीन होकर भव्य बना दिया।