Vision Live/Dankaur
दनकौर कस्बे के झाझर रोड पर स्थित वृद्ध आश्रम में एक निशुल्क कैंप का आयोजन कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र धनौरी रोड दनकौर के द्वारा किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र धनौरी रोड दनकौर के चेयरमैन डॉक्टर कृष्णवीर सिंह मलिक और उनकी टीम के डॉक्टर्स और स्टाफ के लोगों ने मरीज के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ कृष्णवीर सिंह मलिक ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में शुगर, बीपी जैसी कई तरह की जांच की गई। खांसी, जुकाम, बुखार से लेकर कई तरह की बीमारी का उपचार मरीजों को दिया गया और इस तरह से करीब 65 मरीजों को निशुल्क दवाइयां का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र धनौरी रोड के द्वारा समय-समय पर इसी तरह से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे।