BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में वीर रस एवं भक्ति रस से ओत-प्रोत कवि सम्मेलन


Vision Live/Greater Noida 
 राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में वीर रस एवं भक्ति रस से ओत-प्रोत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा, ग्रेटर नोएडा के कवियों द्वारा संस्थान में देश भक्ति और राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा पर काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव एवं कवि डा0 कुमार आदित्य ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता ने श्रोताओं को आजादी के यज्ञ में अपने प्राणों की आहूति देने वाले बलिदानी वीरों के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने लोगों को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आने वाले संघर्षों का धर्मपरायण रहकर सामना करने की सलाह दी। बीच बीच में कवि डा0 कुमार आदित्य, एडवोकेट मुकेश कुमार शर्मा एवं उनके कवियों ने श्रोताओ को हास्य रास का पान भी कराया। इस अवसर पर डा0 अनुराग श्रीवास्तव, डा0 बृज मोहन, डा0 अर्चना गुप्ता, डा0 रंजना वर्मा, डा0 मनीषा सिंह, डा0 अजय कुमार गर्ग, डा0 नीतू भदौरिया, ललित कुमार सिंह एवं अरविन्द यादव आदि सहित सैंकडों नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्र उपस्थित रहे।