BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नीलगाय के घायल बच्चे का उपचार कराया


Vision Live/Dankaur 
 सलारपुर गांव के नजदीक अजनारा सोसाइटी के सामने के जंगल में एक नीलगाय के बच्चे को आवारा कुत्तों ने काफी गम्भीर रप से घायल कर दिया। इस बात की सूचना जैसे ही गोरक्षा प्रमुख त्रिलोक गुर्जर और उनके साथियों  अनिल शर्मा रितुल भाटी को मिली तो वह तत्काल मौके परसों पहुंचे और घायल नीलगाय के घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार करा कर वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया ।