BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

स्वामी विवेकानंद जयंती के पूर्व संध्या पर अभाविप ने आयोजित किया कोड क्वेस्ट प्रतियोगिता

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
स्वामी विवेकानंद जयंती के पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग्रेटर नोएडा के द्वारा ऑनलाइन कोडिंग प्रतियोगिता कोड क्वेस्ट का आयोजन किया गया। तिन घंटे का ऑनलाइन कोडिंग कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें लगभग 300 छात्रों ने हिस्सा लिया इस कोडिंग कंपटीशन में दैनिक जीवन से जुड़ी हुई समस्याओं को छात्रों के बीच साझा किया गया, जिसका उत्तर छात्रों के द्वारा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के भाषा में दिया गया । इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान तनुज भंडारी व द्वितीय स्थान शुभम ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ प्रांत उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम वत्स मौजूद रहे घनश्याम वत्स ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए। स्वामी विवेकानंद का जीवन आज भी हम सभी लोगों के लिए प्रासंगिक है।इस कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री गौरव गोड, विभाग संगठन मंत्री पारस चौधरी, विभाग संयोजक प्रथम जैन, वैभव, आर्यन सहित दर्जनों कार्यकर्ता और सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।