विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
विकसित भारत संकल्प यात्रा दनकौर क्षेत्र के भट्ठा पारसोल गांव में पहुंची मुख्य अतिथि के रूप में जिले के महामंत्री योगेश चौधरी रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा सरकार गरीब पिछले शोसित वंचित के लिए समर्पित सरकार है उज्जवला आयुष्मान पेंशन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में सस्ती दवाइयां मिलने से सब लोगो को लाभ मिल रहा है हर घर नल योजना में गांव में नल लग रहे है और सरकारी योजना से शौचालय बन रहें है ऐसे बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार ने चलाई है मुद्रा योजना सुकन्या समृद्धि योजना आदि इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल मंडल अध्यक्ष हरदत शर्मा आलोक रंजन शैलेंद्र सिंहआदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। और विकसित भारत संकल्प यात्रा में दो बहनों की गोद भराई कार्यक्रम हुआ एवं दो बच्चों को अन्नप्राशन दिया 6 आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।