BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर एवं बॉटेनिकल गार्डन के मध्य बस सेवा का संचालन प्रारम्भ किया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जनसामान्य के लिए यातायात के लिए पूर्व में वर्ष 2015 में प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित ग्राम दनकौर एवं बॉटेनिकल गार्डन के मध्य बस सेवा का संचालन प्रारम्भ किया गया था, परन्तु परिवहन विभाग द्वारा परमिट न जारी करने के कारण उक्त यमुना सारथी बस सेवा बन्द हो गई थी। प्राधिकरण क्षेत्र के आवंटियों द्वारा परिवहन के उचित साधनों हेतु बार-बार आग्रह किया जा रहा था। तदानुसार मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में UPSRTC के साथ मिलकर प्रथम चरण में दो रुटों का निर्धारण किया गया है।

रुट नं0-1 :- ग्राम खूपुरा से प्रारम्भ होकर यमुना एक्सप्रेसवे के समानान्तर प्राधिकरण की 60 मीटर चौडी सडक पर स्थित सैक्टर-21-सेक्टर-20-सैक्टर-18-सालारपुर अण्डरपास दनकौर गोलचक्कर-सैक्टर-17ए- सैक्टर-26ए-ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविधालय-यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय- पी 3 गोलचक्कर-परीचौक-जगतफार्म-जिला न्यायालय-विकास भवन-जिलाधिकारी कार्यालय-जिला पंचायत कार्यालय-सूरजपुर-कुलेसरा-भंगेल-बॉटेनिकल गार्डन पर समाप्त।

रुट नं०-2 :- क्षेत्रीय कार्यालय, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय, सैक्टर-22डी- सालारपुर अण्डरपास वाया 120 मीटर चौडी सडक दनकौर गोलचक्कर-सैक्टर-17ए-सैक्टर-26ए- ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविधालय-यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय-पी 3 गोलचक्कर- परीचौक- जगतफार्म-जिला न्यायालय-विकास भवन-जिलाधिकारी कार्यालय-जिला पंचायत कार्यालय-सूरजपुर-कुलेसरा- भंगेल-बॉटेनिकल गार्डन पर समाप्त।

उपरोक्त दोनों रुटों पर बसों के संचालन से सैक्टरवासियों के साथ-साथ प्राधिकरण क्षेत्र के अधिसूचित ग्राम यथाः-ग्राम खेडा मौहम्मदाबाद, रौनीजा, निलौनी शाहपुर, मिर्जापुर, रामपुर बांगर, डूंगरपुर रीलखा, दनकौर इत्यादि के ग्रामवासियों को भी सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।

प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त दोनों रुटों पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के माध्यम से 03-03 बसों के संचालन हेतु सहमति बनी है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा इन बसों का संचालन Viability Gap Funding के आधार पर किया जायेगा। इस सम्बन्ध में प्राधिकरण तथा परिवहन निगम के मध्य दिनांक 15/01/2024 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में MOU हस्ताक्षरित हो गया है। रुट नं0-1 पर बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा दिनांक 17/01/2024 को तथा रुट नं०-2 पर दिनांक 18/01/2024 को प्रारम्भ कर दिया जायेगा। बसों के संचालन से जहाँ निवासियों को सुविधा होगी, वहीं पर औद्योगिक इकाईयों में कार्य कर रहे श्रमिकों इत्यादि को भी सुविधा प्राप्त होगी। इससे प्राधिकरण क्षेत्र में निवास में भी वृद्धि होगी तथा प्राधिकरण की योजनाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार होगा।