Vision Live/Greater Noida
अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोधं संस्थान, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में 75वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर देश के अमर शहीदों के बलिदानों को संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया साथ ही भारत माता की जय के नारों का उद्घोष हुआ।इस अवसर पर संस्थान के सचिव योगेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट, उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह प्रधान, कोषाध्यक्ष रुपचन्द्र मुनीम, सह-सचिव जयकरन भाटी, सलाहकार वीरेन्द्र सिंह भाटी 'डाढा', संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हरीशचन्द्र भाटी (पूर्व मंत्री), पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी, सदस्य सुखवीर सिंह आर्य, प्रताप सिंह नागर, सुदेश अवाना, सत्येन्द्र नागर, श्यामवीर भाटी, ओमकार भाटी, यशवीर भाटी, एवं अन्य सदस्यगणों के साथ संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।