BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतम बुध नगर में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया


Vision Live/Dankaur 
 किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतम बुध नगर में 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।   इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति , समस्त प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा ।‌ दनकौर क्षेत्र के मुतैना गांव से  गजेंद्र कुमार ( भूतपूर्व फौजी ) आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे , जिन्होंने विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य के लिए ₹400000 दान देकर सहयोग किया । आसपास के क्षेत्र से आए  सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी लगभग डेढ़ लाख रुपए का सहयोग देकर कॉलेज के विकास  कार्यों के लिए सहयोग किया।  कॉलेज के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियां, कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियां एवं कॉलेज के विकास के लिए भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। प्रबंधक  धर्मपाल सिंह ने क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों से कॉलेज के विकास के हेतु बढ़-चढ़कर दान देने की अपील की तथा अब तक किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया।