भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया
Vision Live/Greater Noida
भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमे भाजपा लोकसभा कलेस्टर प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिंक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से दूसरे देश के लोग दूसरे देश के प्रधानमंत्री भी पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं । दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाने का काम देश का गौरव बढ़ाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है । अबकी बार लोकसभा चुनावों में भाजपा 400 पार सीटो के साथ और प्रदेश की 80 लोकसभा सीटो की जीत के साथ एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी । उन्होंने कहा देश में गरीबी की पीड़ा वही जान सकता है, जिसने गरीबी देखी है, करोड़ों लोग कोरोना जैसी महामारी में 80 करोड़ परिवारों को फ्री राशन वितरण योजना चलाई और यह योजना 2028 तक लागू रहेगी । कोरोना कल में किसी को भूख नहीं सोने दिया। देश के वैज्ञानिकों ने तीन-तीन प्रकार की वैक्सीन बनाने का कार्य किया और देश के अंदर फ्री तक लगाने का कार्य हुआ। आयुष्मान कार्ड ₹500000 का प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज हो सके। पहले गांव में इलाज करने के लिए जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी ,गहने गिरवी रखने पड़ते थे। प्राइवेट अस्पतालों में तब इलाज होता था । गांव में माताएं बहने चूल्हा चलती थी ,आकर खराब फेफड़े खराब हो जाते थे। उज्वला के माध्यम से उनको गैस सिलेंडर देने का कार्य मोदी सरकार ने किया । मोदी जी का सपना देश के हर गरीब परिवार को घर पर छत हो ,इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आए 4 करोड़ मकान बनाने का अभी तक कार्य हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना में। उज्जवला से 10 करोड लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन योजना दी गई, किसान सम्मन निधि से 8 करोड़ किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ पहुंचा। 2019 से पहले काफी सोमनाथ उज्जैन की क्या दशा थी और अब क्या दशा है, यह सब भली-भांति जानते हैं। भारतीय संस्कृति को बचाने का उन धरोहरों को सजाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। शुभ दिन 22 जनवरी जहां राम लाला बिराजे, हिंदू मान्यता हिंदू संस्कृति को देश के अंदर ही नहीं, अपितु विदेशों में भी जनवाने का कार्य किया प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार आ रही है। देश में किये सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं से ऐतिहासिक विकास कार्य और आस्था के केन्द्र भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर, देश को अखंड भारत बनाने के लिये धारा 370 को हटाना, प्रदेश में योगी जी का सुशासन और देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। इस अवसर पर मुख्यरूप से क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ,MLC श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर ,सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी ,लोकसभा प्रभारी अनिल शिशोदिया, बुलन्दशहर जिला अध्यक्ष विकाश चौहान, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, आशीष वत्स, महामंत्री दीपक भारद्वाज, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ,रवि जिन्दल आदि पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे।