Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में डॉ0 श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल व इंडिया आई इंस्टिट्यूट, अंसल प्लाजा के सौजन्य से आर्य समाज मंदिर, सूरजपुर में निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य जाँच शिविर में 150 लोगों ने आँखों की जाँच करायी। क्लब अध्यक्ष रो0 अतुल जैन ने बताया कि कैम्प में आँखों के मरीजों को क्लब के सौजन्य से दवाइयां भी वितरित की गयी। उन्होंने बताया कि कैम्प में 42 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित मिले। इन सभी का श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल व इंडिया आई इंस्टिट्यूट, अंसल प्लाजा के सौजन्य से आने वाले सप्ताह में निशुल्क ऑपरेशन कराये जाएँगे।
कैम्प में प्रधान मूलचंद शर्मा व सुनील राजेन्द्रन का विशेष सहयोग रहा। कैम्प में रो0 सौरभ बंसल, रो0 महेश शर्मा, रो0 के के शर्मा, रो0 ऋषि अग्रवाल, रो0 प्रीति अग्रवाल, रो0 आशुतोष अग्रवाल, रो0 शिवकुमार आर्य, रो0 राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।