BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गायों को पकड़कर गौशाला पहुंचाया

Vision Live/Dankaur 
गांव रुस्तमपुर के किसान अपनी खेती को गायों से बचा पाने में रात दिन जागकर भी नाकामयाब हो रहे थे, तभी गांववासियों ने समाजसेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता से गायों की समस्या को लेकर अपनी  समस्या से अवगत कराया और भूखी गायों के द्वारा किसानो की खेती को खाए जाने और किसानों का नुकसान होने के बारे में अवगत कराया। तब अर्चना सिंह अधिवक्ता ने यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से गायों को गौशाला पहुँचाने के लिए मांग की।  आखिर अर्चना सिंह अधिवक्ता की मेहनत रंग लाई। यमुना प्राधिकरण की ओर से गायों को पकड़कर गौशाला पहुंचाया गया।  समाजसेविका अर्चना सिंखा (अधिवक्ता) ने विजन लाइव को बताया कि गायों को भरपेट खाना गौशाला में मिल सकेगा और किसानों की खेती भी  बच सकेगी।