Vision Live/Dankaur
उच्च प्राथमिक विद्यालय सालारपुर ब्लॉक दनकौर में ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। हर बच्चें में कुछ ना कुछ प्रतिभा अवश्य छुपी होती है, जिसको शिक्षक निकाल कर बच्चे के जीवन को चमका देता है। खेलकूद एवं योगा को स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अपनी जीवन शैली में शामिल करना चाहिए।
खेल कूद प्रतियोगिता दौड़ प्राथमिक स्तर में 50 मीटर में ,100 मीटर में,200 मीटर में,400 मीटर में बालक बालिका वर्ग में प्रथम व दृतीय स्थान घोषित किये गए। प्राथमिक स्तर खो खो में मंडपा प्रथम स्थान, खानपुर दृतीय स्थान,लम्बी कूद में साजिद अट्टा फतेहपुर प्रथम,साहिल पीपलका दृतीय स्थान,अनन्या जुनेदपुर मडेया प्रथम,पलक तालड़ा दृतीय स्थान,कबड्डी में रीलखा प्रथम, खानपुर दृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग खो खो बालक वर्ग में तुगलपुर प्रथम स्थान,घंघोला दृतीय स्थान,बालिका वर्ग मंडपा प्रथम स्थान, तुगलपुर दृतीय स्थान,ऊँची कूद में हितेश सलेमपुर गुर्जर व पायल जुनेदपुर प्रथम,मयंक चीती व सुनैना तुगलपुर दृतीय स्थान,लम्बी कूद में असगर डाढ़ा व राधिका चीरसी प्रथम,गोला फेंक में हितेश सलेमपुर व शिवानी तुगलपुर प्रथम,रिले दौड़ में तुगलपुर प्रथम व मंडपा दृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय डाढ़ा के छात्र असगर को दनकौर ब्लॉक का ओवरआल चैंपियन घोषित किया गया।
इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर, पूर्व प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष नागर,जिला व्यायाम शिक्षक गीता भाटी, सतीश नागर,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजय भाटी,कुलदीप नागर,जिला उपाध्यक्ष उमेश राठी, मनोज नागर, रविंद्र नागर,जिला कोषाध्यक्ष सतपाल लोहिया,ब्लॉक संयोजक सतवीर नागर,जुगेंद्र भाटी,प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीराम भाटी, जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा,जिलाध्यक्ष विनोद नागर,सतीश पीलवान, विनीत रावत, शौकत अली, रजनेश रानी, रश्मि,अशोक,प्रमोद शर्मा, कमलेश यादव, ललिता, नीतू मलिक, शबनम अधाना, दिशा चौधरी, आरती, रामकुमार, राकेश, अनिल, सुखपाल, कृष्ण शर्मा,धीरज कुमारी,आलेख नागर,गौरव शर्मा, तारिक अजमत,मनोज तेवतिया,अर्चना, छवि, मुनेश शर्मा, राकेश, बाला रानी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।