1998 में प्रधानमंत्री बनकर पोखरण परमाणु विस्फोट कर भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया:अनिल गोयल
Vision Live/Dankaur
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल गोयल के निवास पर स्वशासन दिवस के रूप में
सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया ।
भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि
भारतीय राजनीति के शिखर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रदेय स्वर्गीय श्री अटल जी की जयंती को सुशासन और समरसता दिवस के रूप में देश मना रहा है। उनका जन्म 1924 में ग्वालियर ज़िले के गाँव में हुआ था बचपन से बड़े मेधावी होनहार हाज़िर जवाब थे, 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने, 1998 में प्रधानमंत्री बनकर पोखरण परमाणु विस्फोट कर भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया। 1999 से 2004 तक देश के तीसरी वार प्रधानमंत्री रहे ,देश को आर्थिक सैन्य रूप से आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रखर वक्ता, कवि ,अनुभवी राजनीतिज्ञ थे अटल जी, आज उनके बताये हुए मार्ग पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व में विकाश कार्यों में आगे बढ़ रहा है।