भूतपूर्व प्रधानमत्री चौधरी चरण सिंह का 121 वां जन्म दिवस चौधरी फार्म्स, ग्राम रामगढ, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर पर मनाया गया
Vision Live/,Greater Noida
‘‘चौधरी चरण सिंह सोशल वैलफेयर सोसाइटी‘‘ के तत्वावधान मे भूतपूर्व प्रधानमत्री चौधरी चरण सिंह का 121 वां जन्म दिवस चौधरी फार्म्स, ग्राम रामगढ, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर पर मनाया गया जिसमे यज्ञ के उपरांत विचार गोष्ठी, रक्तदान शिविर व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता राम मेहर सिंह गुर्जर ने की, वक्ताओं में मुख्य रूप से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राम सिंह निर्जर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, राष्ट्रीय लोकदल के अजीत दौला, किसान सभा से डॉक्टर रूपेश वर्मा, पी के सिंह, डॉ. रविन्द्र तेवतिया, गीता निगम, रविन्द्र चौधरी चिपयाना आदि ने अपने विचार रखे, सोसाइटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौधरी साहब किसान मजदूरो के सच्चे मसीहा थे समय की मांग है कि सभी किसानो को जातिवाद व धर्म का बन्धन तोडकर किसानो की एक जाति बनाकर संगठित होना पडेगा तथा अपने हक की लडाई लडनी पडेगी नही तो सरकारो की शिकारी निगाहे किसानो का शौषण करती रहेगी। सोसाइटी का मूल उददेश्य किसानो को उनका हक दिलाना है। कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के महासचिव विनोद राठी व डॉ. दीपक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक के के सिंह,जगदीश पाल सिंह, उपाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, सचिव संजय तेवतिया, कपिंद्र कुमार, पवन कुमार , विजयपाल सिंह राठी, रनवीर सिंह,उदयवीर श्योराण,सुधेन्द्र सिद्धू, अजीत शिशौदिया, हरप्रसाद सिंह, डिम्पल तेवतिया,हरेंद्र चहल, अमित राठी, सुशील सिरोही, यशपाल भाटी, जितेंद्र भाटी, लाला भाटी, ऋषिपाल चौधरी, रमन पाल सिंह कुलदीप भाटी जितेंद्र नागर रविन्द्र भड़ाना, उधम सिंह, योगेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे। रामगढ़ गांव के प्रधान सुमित तेवतिया ने कहा कि सोसायटी के नाम जल्द ही भूमि का आवंटन किया जायेगा|