Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा रावन डी जे ग्रुप के सहयोग से एक ब्लड डोनेशन कैम्प 24-12-23 दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाबा ढुका हरकिशन ठेकेदार की बैठक बिसरख ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया।
पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया कि कैम्प में बहुमूल्य 26 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ 12 लोग हीमोग्लोबिन कम होने के कारण ब्लड डोनेट नहीं कर पाये । कैम्प में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एक यूनिट ब्लड से तीन लोगो की जान बचाई जा सकती है । ब्लड डोनेट करने से शरीर में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है ।
कैम्प में कपिल शर्मा , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता, मोहित भाटी , वीजेंद्र , अतुल भाटी , शिवानी , शकुन्तला देवी, नेहा ,सुमित भाटी , अंकित पहलवाल आदि लोग उपस्थित रहे।