Vision Live/Greater Noida
समसारा द वर्ल्ड अकैडमी में 2/12/23 को खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बालको का फुटबॉल मैच एवं बालिकाओं का बास्केटबॉल मैच हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम सदर अंकित कुमार एवं जिला उपक्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनीता नगर उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यालय की मैगजीन का अनावरण भी किया गया जो कि विद्यालय के बच्चों द्वारा ही बनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सदर ने दीप प्रज्वलन कर किया साथ ही उनके द्वारा बच्चों एवं बच्चों के अभिभावको को वोट बनाने हेतु प्रेरित किया गया। फुटबॉल के फाइनल मैच में बीथोबिन हाउस विजेता टीम रही एवं बास्केटबॉल में टैगोर हाउस बालिका विजेता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टन प्रवीण राय एवं मनु भीम सिंह राव, कोर्डिनेटर श्रीमती राजवीर कौर ने उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीट कोऑर्डिनेटर डॉ शालिनी सिंह वंदना यादव एवं गीता भाटी के मार्गदर्शन में हुआ।