BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक को मिली एनबीए की मान्यता


आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक राज्य में पहला एनबीए से मान्यता प्राप्त संस्थान बना


 Vision Live/Greater Noida 

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक ग्रेटर नोएडा ने एक बड़ा अकादमिक मुकाम हासिल किया है। इसके दो पाठ्यक्रमों डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (मेंटेनेंस) को अलगे तीन वर्ष के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) की मान्यता मिली है। इसी के साथ ही आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक अब एनबीए से मान्यता प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला प्राइवेट डिप्लोमा संस्थान बन गया है। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। यह जानकारी कॉलेज समूह के प्रवक्ता राजतिलक शर्मा ने दी। एनबीए से मान्यता मिलने पर डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा कि एक टीम के रूप में काम करने से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इससे संस्थान में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने,आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार से सहायता प्राप्त करना आसान होगा। वहीं कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर उमेश कुमार ने कहा कि नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) की मान्यता मिलना हम सभी लोगों के लिए खुशी का पल है। तीन साल की मान्यता से न केवल कॉलेज के शैक्षिक मानकों को ऊंचा किया है बल्कि इससे छात्रों के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने में भी सहायता मिलेगी।