Vision Live/Dankaur
51वी मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता, जो कि दयानंद इंटर कॉलेज मेरठ में दिनांक 16,17 नवम्बर 23 को आयोजित की गई। इसमें किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतमबुद्धनगर के कक्षा 10c के छात्र वंश कुमार निवासी ग्राम - भटटा ने अपने "स्मार्ट हेल्थ सिटी" नामक प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग किया जिसमें वह मंडल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने छात्र वंश कुमार एवं विज्ञान अध्यापक वीरेश कुमार, ब्रजनाथ मिश्रा ने दोनों को छात्र को निर्देशन के लिए एवं साहिल कुमार को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, एवं छात्र के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।