BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी बी यू में ह्रदय स्वास्थ्य तथा सीपीआर थेरपी पर प्रशिक्षण शिविर

 


Vision Live/Greater Noida 

गौतम बुद्ध विश्वविधालय में जी.बी.यू. डिस्पेंसरी एवं सोशल वर्क विभाग द्वारा यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नॉएडा के सहयोग से "ह्रदय को स्वस्थ कैसे रखें" तथा हार्ट अटैक की स्थति में मरीज को प्राणरक्षक प्राथमिक उपचार  "सीपीआर थैरेपी" विषय पर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,  जिसमे लगभग 200 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकगण मौजूद रहे । कार्यक्रम में यथार्थ अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपांकर वत्स द्वारा कोरोना महामारी के पश्चात बढ़ते ह्रदय सम्बन्धी रोगों के कारण, उनसे बचाव के उपायों पर उपस्थित छात्र छात्राओं तथा विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अवगत कराया गया। डॉ दीपांकर ने हार्ट अटैक की स्थति में प्राथमिक उपचार "सीपीआर थैरेपी" के विषय में विस्तार से डेमो देते हुए श्रोताओं को बताया की कैसे सही विधि से सीपीआर थैरेपी देते हुए अस्पताल पहुँचने तक मरीज की जान बचायी जा सकती है।

जी बी यू के कुलपति प्रोफेसर आर के सिन्हा ने विश्वविधालय में स्वास्थय जागरूकता को बढ़ाने वाले इस प्रकार के आयोजन समय समय पर आयोजित किये जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से  डॉ. विश्वास त्रिपाठी कुलसचिव, कार्यक्रम संयोजक विक्रम कुमार जाट, नर्सिंग सुपरवाइजर, डॉ. ओमबीर सिंह, विभागाध्यक्ष सोशल वर्क विभाग, डॉ. ‘osrk vkuUn] डॉ. विवेक कुमार शुक्ला तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।